News UpdateUttarakhand
छात्रों को विदेशों में नियोजन के मिलेगे बेहतर अवसर
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्रों को विदेशों में नियोजन के मिलेगे बेहतर अवसर। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म द्वारा प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग की अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया।
जानी मानी अंतरराष्ट्रीय संस्था हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन के अंतनु भटाचार्य और देवभूमि उत्तराखंड विश्विद्यालय की ओर से कुलपति डॉ मनीष प्रतीक ने एमओयू पर साइन किये। विश्विद्यालय के उप कुलाधिपति अमन बंसल के मार्गदर्शन में हुए एमओयू के बाद छात्रों को होटल मैनेजमेंट एवं टूरिज़्म के क्षेत्र में विदेशों में नौकरी के नए अवसर मिल सकेंगे। कुलपति डॉ मनीष प्रतीक ने कहा कि आने वाला समय चुनौतियों भरा है देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए भविष्य के नए अवसर तलाशने के प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर उप कुलपति डॉ आर के त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॉ मनीष माथुर, मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो शुभाशीष गोस्वामी, होटल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ आलोक प्रसाद, निदेशक अभिषेक गुप्ता, दीपा चावला आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।