आरआईटी व रिटकॉम के विद्यार्थियों ने मनाया विश्व महिला दिवस
सुदिप्तो चटर्जी : आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के इंजीनियरिंग, नर्सिंग, एमबीए, बीबीए, होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आरआईटी कैंपस में संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगीता जैन उपस्थित हुए और विशिष्ट अतिथि के रूप में शुभीका जैन एवं डॉ तनुश्री उपस्थित थे। इस मौके पर संगीता जैन ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, उड़न परी पीटी उषा, चंदा कोचर, बायोकॉन की किरण मजूमदार शा आदि का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को समाज मे अपनी अलग छवि बनाने हेतु प्रोत्साहित किये। साथ ही यह भी कहा कि महिलाओं में एक विशेष शक्ति होती है जिसके चलते वे घर और आफिस के कार्य करते हुए भी अपने बच्चों में शिक्षा व संस्कार का संचार करती हैं और गृहस्ती संभालती है । आरआईटी के प्राचार्य डॉ आरपीएस चौहान ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने महिला विद्यार्थियों से कहा कि आप दुर्गा का रूप हो जो अपने दसों भुजाओं से अपने कार्यों का निष्पादन करते हो। आप किसी से खुद की तुलना कभी मत करो और आपके मन मे जो करने की इच्छा हो उसे सच्चे मन और भाव से समाज और देश हित में करें जिससे समाज व देश की प्रगति में आपका विशिष्ठ योगदान रहे। इस विशेष मौके पर आरआईटी के डॉ ज़ुनूबिया अली, डॉ संजीवनी, डॉ प्राची, यामिनी सिंह, प्रो वैशाली पेंडसे, प्रो शिखा तिवारी तथा अन्य प्रोफेसर व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।