News UpdateUttarakhand

शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्रों ने पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जाना

विकासनगर। स्कूली छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण करवाकर सहसपुर पुलिस ने पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने एमवी एक्ट के साथ-साथ नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने पर जोर दिया। थाना सहसपुर जनपद में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में छात्र व छात्राओं को पुलिस कार्य प्रणाली व जनसहभागिता से पुलिस की छवि को उत्कृष्ट बनाए जाने हेतु सड़क सुरक्षा व यातायात सुचारू रखने के दृष्टिगत जन-जागरुकता, एमवी एक्ट के अधीन नियमो/मानको की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, यातायात नियन्त्राण एवं वर्तमान मंे विद्यार्थियांेे में बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने व रोकथाम करने हेतु छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को पुलिस के प्रति समन्वय व सूचना तंत्रा को मजबूत बनाने को थाना सहसपुर मे आमन्त्रित किया गया।
जिसमे एएसपी/थानाध्यक्ष व एसएसआई थाना सहसपुर एवं कार्यालय कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए, सुझाव का आदान-प्रदान कर सहायता कार्याे की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व साथ ही आमजनों को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से पुलिस द्वारा विषम व प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पुलिस द्वारा की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही व कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, तथा किस प्रकार जनता के सहयोग से अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाया जा सकता है, इसकी भी विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस ने सभी बच्चो से आग्रह किया गया कि उक्त बिन्दुओं के सम्बन्ध में अपने परिवार, दोस्तो व अपने अन्य सभी परिचितों को भी अवगत कराएं, और ज्यादा से ज्यादा पुलिस को सहयोग हेतु प्रोत्साहित करें। जिससे अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना की जा सके। आगंतुक सभी बच्चो द्वारा थाना भ्रमण के दौरान कापफी उत्सुक्ता दिखाई गयी, और पुलिस की कार्यप्रणाली को ध्यान से सुन व देखकर खुद में आत्मसात करने की प्रतिबद्धता दिखाई दी व बड़े उत्साह के साथ थाना भ्रमण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button