केरल के कॉलेज में राष्ट्रगान का अनादर करने पर छात्र निलंबित
कोच्चि के मुवात्तुपुझा स्थित निर्मला कॉलेज में राष्ट्रगान का अनादर करने वाले छात्र पर सख्त कार्रवाई की गयी। क्लास में राष्ट्रगान के दौरान, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का नेता बताए जाने वाले बीए थर्ड इयर के छात्र का गैरअनुशासित रवैया सामने आया जिसके बाद कॉलेज से उसे सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि एसएफआई ने असलम सलीम को अपना नेता मानने से इंकार कर दिया।
27 फरवरी को स्टाफ काउंसिल के सुझाव पर प्रिंसिपल ने बीए थर्ड इयर के स्टूडेंट सलीम को सस्पेंड कर दिया। वीडियो में राष्ट्रगान के प्रति असलम का असम्मानित रवैया देखा जा सकता है। अन्य छात्रों को परेशान करते हुए तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था।
इसके तुरंत बाद असलम के खिलाफ वीडियो के साथ कांग्रेस-संबंद्ध केरल स्टूडेंट्स यूनियन (KSU) ने पुलिस शिकायत दर्ज करायी। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि उसे शुक्रवार को सस्पेंशन नोटिस दिया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एसएफआई ने असलम को अपना नेता मानने से इंकार कर दिया है।