हाथरस जिले में मनीषा के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा इस कुकृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। इस घटना ने हर एक को बड़ी हैरत डाल दिया है कि आज से ठीक 8 साल पहले हम जहां थे वहीं आकर खड़े हो गए हैं। मनीषा बाल्मीकि के साथ हुई हैवानियत के बाद इस प्रकरण ने सभी लोगों को निर्भया कांड की याद दिला दी। 14 सितंबर 2020 को मनीषा वाल्मीकि सुबह अपने खेतों में कार्य करने को जा रही थी रास्ते में चार युवकों ने उसका अपहरण किया और हैवानियत की सारी हदें पार करके 19 वर्षीय युवती की हत्या कर दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस घटना को जिन लोगों ने अंजाम दिया है उनके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो। इस पर तुरंत फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस किया जाए जिससे अपराधियों को तुरंत सजा मिल सके जिससे कानून से लोगों का विश्वास ना उठे और भविष्य में ऐसी घटना से पुनः दोहराया ना जा सके।