सीएम की विधानसभा सीट में स्ट्रीट लाइट खरीद का घोटाला, चार गुना कीमत पर खरीद के बाद भी अंधेरे में डूबा खटीमाः आप
देहरादून। आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा में हुए स्ट्रीट लाइट की खरीद घोटाले पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि, एक आरटीआई के खुलासे में यह बात सामने आई है कि, सीएम धामी की विधानसभा में नगर पालिका ने करोंडो रुपये की बंदरबांट की है। नगर पालिका ने शहर को लाइट से जगमगाने के नाम पर करोडों खर्च कर घटिया गुणवत्ता की स्ट्रीट लाइटें खरीदी। 1200 रुपये लागत वाली ये लाईटें ,नगर पालिका ने 5355 के दर से प्रत्येक लाईट खरीदी । पालिका ने जैम पोर्टल के जरिए इन लाईटों को मंगवाया गया और इस दर से नगर पालिका ने कुल 4 हजार लाईटें खरीदी ,जिनका भुगतान चौक द्वारा उक्त कंपनी को चार बार में कुल 2 करोड 14 लाख रुपये किया गया। यानी पालिका ने बाजार दाम से चार गुना दाम पर खराब लाइट खरीद कर बड़ा घोटाला किया है । उन्होंने कहा बाजार भाव से चार गुना ज्यादा दाम पर वो भी खराब लाइटें खरीदना अपने आप में बंदरबांट और बड़े घोटाले की तस्दीक करता है।
जोशी ने कहा कि, बीजेपी की पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी सरकार है। उन्होंने कहा कि, करोडों रुपये खर्च करने के बावजूद भी खटीमा के लोगों को अंधकार में रहने को मजूबर होना पडता है , जिससे आए दिन कोई ना कोई घटनाएं वहां होती रहती हैं। उन्होंने बताया कि, जब मुख्यमंत्री की विधानसभा और गृह क्षेत्र में ये हाल है तो ,प्रदेश की अन्य विधानसभाओं में क्या हाल होगा ,अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, आज इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है ,लेकिन किसी भी भ्रष्टाचारी पर आज तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि एनएच 74 घोटाला हो,समाज कल्याण में छात्रवृति घोटाला हो ,कुंभ में फर्जी टेस्टिंग घेटाला हो या अन्य घोटाले हों,ऐसे कई घोटाले हैं,जिनके अपराधी आजतक सलाखों के पीछे नहीं गए। उन्होंने आगे कहा कि,खटीमा नगर पालिका में लाईटों की खरीद में हुए घोटाले पर अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है तभी इस घोटाले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जब,जबकि इस घोटाले का पर्दाफाश आरटीआई के जरिए हो चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की विधानसभा में जब खुलेआम करोंडों की हेर फेर हो रही है तो अन्य जगहों पर ये हेरा फेरी होना बडी बात नहीं है। आप पार्टी इस घोटाले के आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करती है। उन्होंने कहा कि ,ये जनता का पैसा है जो अधिकारी और पालिका आपस में लाईटों के नाम पर खुर्द बुर्द कर गए लेकिन आप पार्टी जनता के पैसों को लुटने नहीं देगी। आप पार्टी ये मांग करती है कि, जो भी इस घोटाले में दोषी हैं उन पर सरकार सख्त कार्यवाही करे क्योंकि ये मामला खुद मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी है । लेकिन मुख्यमंत्री इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब तक जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है, जनता की मूलभूत सुविधाओं में हुई करोड़ों की हेर फेर का श्रेय मुख्यमंत्री धामी और उनके करीबियों को जाता है, तभी इस मामले पर कार्यवाही करने वाले अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। यदि शीघ्र दोषियों पर कर्रवाही नहीं होती तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और इसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सरकार की होगी।