News UpdatePoliticsUttarakhandसिटी अपडेट

डबल इंजन सरकार का प्रदेश को मिल रहा लाभः टम्टा

-सोल क्षेत्र की जनता ने स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा का किया जबरदस्त स्वागत

थराली। थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन में हमारा देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखण्ड केन्द्र सरकार के साथ जबरदस्त कदमताल कर रहा है। डबल इंजन सरकार का उत्तराखण्ड को ऐतिहासिक लाभ हुआ है। यह बात थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने ग्राम सभा बूंगा में आयोजित स्वागत समारोह में कही। समारोह में सोल क्षेत्र की जनता ने स्थानीय विधायक टम्टा का जबरदस्त स्वागत किया।
टम्टा ने कहा कि धामी सरकार सीमांत जनपदों का प्राथमिकता के आधार पर विकास कर रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से राय मशविरा कर हर दुर्गम क्षेत्र के लिए विकास योजनाएं स्वीकृत की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में सोल क्षेत्र में भाजपा सरकार ने गांव गांव में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई हैं। सम्पर्क मोटर मार्गों के निर्माण के साथ ही बिजली और पेयजल की सुविधा घर-घर पहुंचाई गई है। विकास के जो काम रह गए हैं उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। सोल विकास समिति अध्यक्ष चरण सिंह रावत ने कहा कि समिति ने सोल क्षेत्र के विकास के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। समिति इसमें शामिल विकास योजनाओं को सिलसिलेवार प्राथमिकता के आधार पर सरकार से स्वीकृत करने के लिए आग्रह और संघर्ष करेगी। इस मौके पर समिति ने विधायक टम्टा को विकास कार्यों से सम्बंधित मांगपत्र सौंपा, जिसमें कोलपूड़ी-विनायकधार, गेरूड़-बुरसोल-रतगांव, गुमड़-रणकोट-रतगांव, गेरूड़-बूंगा-गोपटियारा-रूईसांण, मैन-रूईसांण आदि मोटर मार्गों के निर्माण, राइका गेरूड़ और राइका रतगांव में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति और क्षेत्र के राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों व स्टाफ की नियुक्ति की मांग की गई है। इस अवसर पर समित के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह फरस्वाण, सचिव हरेन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष कलम सिंह, जिला पंचायत सदस्य देवीदत्त जोशी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button