NationalNews UpdateUttarakhand

कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार पूरी सजगता व सतर्कता के साथ कार्य कर रहीः भगत 

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार पूरी सजगता व सतर्कता के साथ कार्य कर रही है और महामारी के दृष्टिगत सरकार की सभी तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने कहा कि बिना वजह सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप करना कांग्रेस की आदत में शामिल है।
श्री भगत ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि शुरू में राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित थी। मगर प्रवासियों की घर वापसी के साथ परिस्थितियां बदली हैं। उन्होंने कहा कि एक लोक कल्याणकारी राज्य में प्रवासियों की घर वापसी प्रदेश सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। लिहाजा, राज्य सरकार अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों की घर वापसी के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए भी अपने स्तर से पूरी तैयारियां कर रखी हैं। प्रदेश सरकार हर तरह की स्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महामारी को लेकर तय किए गए मानकों के हिसाब से उत्तराखंड की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जिस प्रकार की बयानबाजी और गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं, उससे जनता के बीच भय का माहौल पैदा हो रहा है। ऐसा आभास हो रहा है कि कांग्रेस की मंशा लोगों में दहशत फैलाकर प्रदेश में अराजकता फैलाने की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसी आपदा के समय में राजनीति करने से बाज आना चाहिए और एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button