News UpdateUttarakhand

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रथम तल पर नए विभाग कक्षों का प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन ने किया उद्घाटन

-पार्टी कार्य विस्तार व बढ़ रही आवश्यकताओं की दृष्टि से नए कक्षों का निर्माण कराया गयाः भगत

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय के प्रथम तल पर नए विभाग कक्षों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी प्रदेश, उपाध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र भसीन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में विभिन्न विभागों के लिए स्थान की कमी को देखते हुए प्रथम तल पर नए कक्षों का निर्माण किया गया है, जिनका आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत व प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने पूरे विधि विधान के साथ उद्घाटन किया ।
औपचारिक उद्घाटन से पूर्व प्रथम तल पर पूजा व हवन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, प्रदेश कार्यालय सचिव भास्करानंद जोशी, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक शेखर वर्मा, सह संयोजक परितोष बंग्वाल, महानगर महामंत्री रतन सिंह चैहान अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि इस समय पार्टी का जिस रूप से विस्तार हो रहा है और कार्य भी बढ़ रहा है ऐसे में वर्तमान प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध कक्ष अपर्याप्त महसूस हो रहे थे। इस कमी को पूरा करने के लिए प्रथम तल पर नए कक्ष बनाए गए हैं ।क्योंकि अभी नए प्रदेश कार्यालय का निर्माण होने में कुछ समय लगेगा इसलिए बीच के अंतराल में पार्टी की गतिविधियां किसी प्रकार से बाधित ना हो इसलिए इन कक्षाओं को बनाया गया है ।इससे पहले कार्यालय में जिन स्थानों पर इन से जुड़े कार्य चल रहे थे उनका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। नया प्रदेश कार्यालय बन जाने के बाद इस स्थान पर आने वाले नए कार्यालय में भी इनकी उपयोगिता बनी रहेगी। महामंत्री संगठन अजय कुमार ने बताया कि प्रथम तल पर किए गए नव निर्माण में एक  सभा कक्ष जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा भी रहेगी निर्मित किया गया है ।इसके अलावा इस तल पर सोशल मीडिया कक्ष, आईटी कक्ष, देवकमल पत्रिका कक्ष, जिला कार्यालय निर्माण समिति कक्ष व टेलीकाम कक्ष का भी निर्माण हुआ है। इनमें आज से ही काम प्रारंभ कर दिए गए हैं। कार्यक्रम के बाद मिष्ठान वितरण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button