पंचायत चुनावों को लेकर एसएसपी ने ली अधीनस्थों की बैठक
हरिद्वार। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महकमे ने भी कमर कस ली है। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को मुस्तैद रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। गुरुवार को पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों के साथ पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर मंथन किया। डीआईजी ने एसओ-इंस्पेक्टरों से लेकर राजपत्रित अधिकारियों से उनके क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर पेश आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों से कहा कि इस बार एक ही चरण में चुनाव सम्पन्न होना है लिहाजा हर किसी की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है। समय भी बेहद कम है ऐसे में पूरी तरह से मुस्तैद रहना आवश्यक है। मिश्रित आबादी से लेकर अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों को सूचीबद्ध करते हुए उन क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ा दी जाए। इस तरह के बूथों पर उसी के अनुसार ही पुलिस फोर्स की तैनाती होगी। डीआईजी ने निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव बैठकों का दौर भी तेजी से शुरू कर दिया जाए, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। शरारती तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए है। गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। शराब और नशे को लेकर पुलिस की कार्रवाई जरूरी है। डीआईजी ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से निगाह बनाए रखने के निर्देश एसओ इंस्पेक्टरों देते हुए कहा कि यदि कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो सीधे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। बैठक में एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, जिले के राजपत्रित अधिकारियों समेत एसओ इंस्पेक्टर मौजूद रहे।