पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस को मुस्तैद रहने के एसएसपी ने दिए निर्देश
हरिद्वार। डीआईजी व एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधीनस्थों को मुस्तैद रहने की हिदायत देते हुए क्षेत्र में सक्रियता बनाए रखने की बात पर बल दिया।
शनिवार को रोशनाबाद पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पंचायत चुनाव के साथ नशे के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी या पार्टी कार्यकर्ता के संपर्क में पुलिस को नहीं रहना है। पंचायत चुनाव में छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रचार-प्रसार के दौरान भी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में केवल कानून के दायरे में रहकर ही कार्य करना है। क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव से पहले-पहले अपने अपने सर्किलों में थाना वार संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करते हुए वहां के जनप्रतिनिधियों एंव गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की जाए। क्षेत्र में शराब के कारोबार व पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया जाये। इस दौरान एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, सीओ सदर बहादुर सिंह चैहान समेत अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।