News UpdateUttarakhand

चुनाव के महापर्व में लोगो को उनके वोट का महत्व समझाने के लिये एसएसपी देहरादून की नई पहल

देहरादून। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आम जनमानस को निर्भीक होकर मतदान के लिए जागरूक करने तथा लोगो को उनके वोट के महत्व के बारे में समझाते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है, इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा एक नई पहल की शुरुआत करते हुए जनपद के सभी थानों में  एक वोट बहुत मायने रखता है के फ्लैक्स बोर्ड तथा सेल्फी पॉइंट बनाये गए है, जिनके माध्यम से आम जन को उनके वोट के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव के इस महापर्व में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। दून पुलिस की इस अनूठी पहल की लोगो द्वारा प्रशंसा की जा रही है, तथा उक्त सेल्फी पॉइंट्स में अपनी फोटो खिंचवाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देने का संकल्प लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button