News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
एसएस पांगती यूकेडी के सर्वोच्च विशेष अधिकार समिति के अध्यक्ष मनोनीत
देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगती को दल का सर्बोच्च विशेष अधिकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उमेश खंडूड़ी ने भी दल की सदस्यता ली।
कचहरी स्थित दल के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सभी युवा साथियो का स्वागत करते हुए दिवाकर भट्ट ने कहा कि, यूकेडी की सदस्य संख्या में दिनों दिन बढोत्तरी के साथ युवाओं की टीम तैयार होती जा रही है। राज्य के युवा अब भाजपा कांग्रेस की राज्यविरोधी नीतियों से खिन्न होकर यूकेडी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, राज्य को युवा व अनुभवी नेतृत्व ही नई सोच के साथ आगे की ओर ले जा सकते हैं। युवा यूकेडी के साथ जुड़कर मजबूती प्रदान कर रहे हैं। दल में शामिल हुए उमेश खंडूड़ी ने कहा कि, यूकेडी ही राज्य का भविष्य बना सकता है। दल को मजबूती प्रदान करते हुए पहले ही पीसी थपलियाल को केन्द्रीय प्रवक्ता, प्रमिला रावत को केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर बीडी रतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, पुष्पेश त्रिपाठी, हरीश पाठक, एपी जुयाल, सुनील ध्यानी, शांति भट्ट, किशन सिंह रावत, देवेश्वर भट्ट, आशीष नौटियाल, राजेन्द्र बिष्ट, प्रताप कुंवर, राजेश्वरी रावत, मनमोहन पंत, राकेश राजपूत, विजय बौड़ाई आदि मौजूद थे।