श्रीदेवी के परिवार ने जारी किया बयान, लोगों से की ये अपील
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से पूरा कपूर, अय्यप्पन और मारवाह परिवार सदमे में हैं। बुधवार को ही मुंबई के विले पार्ले सेवा समाज श्मशान गृह में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया गया। श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद परिवार की ओर से एक बयान आया है जिसे सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
परिवार ने मीडिया से अनुरोध किया कि वह भावनाओं का सम्मान करें और उसे उनकी असामयिक मौत का दुख मनाने दें।
कपूर, अय्यपन और मारवाह परिवारों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘पिछले कुछ दिन हमारे लिए बतौर परिवार बहुत दुख भरे रहे। खासकर आज का दिन सबसे मुश्किल घड़ियों में से एक था। हमने एक सुंदर आत्मा को बिदाई दी जो बहुत कम उम्र में हमसे बिछड़ गईं।
बयान में कहा गया है, ‘पिछले कुछ दिनों में एक बात, जिसने हमें इस मुश्किल हालात से जूझने में मदद की, वह है आप सभी से मिला प्यार और सहयोग-चाहे देशभर में उनके जानने वाले हों, असंख्य प्रशंसक, दोस्त सा परिवार के सदस्य।
बयान के अनुसार श्रीदेवी का जितना अपने परिवार से जुड़ाव था, उतना ही वह अपने दर्शकों से जुड़ी थीं और उन्होंने जो एक विरासत छोड़ी वह अनोखी है।
बयान में कहा गया है, ‘मीडिया के सदस्यों के लिए हम रिक्वेस्ट करते हैं कि वे परिवार की निजता का सम्मान करें, हमें दुख मनाने दें। श्रीदेवी ने मर्यादा के साथ जीवन जीया और हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें वही सम्मान दें।’
बयान के अनुसार श्रीदेवी को जो ढेर सारा प्यार मिला, वह एक ऐसी स्मृति है जिसके बारे में परिवार चाहेगा कि उनकी बेटियां खुशी और जाह्नवी आगे ले जाएं। उनकी बेटियों को उनसे या उनसे भी अधिक प्यार दें ताकि वे अपने दिल में भरे दर्द के गुबार को हलका कर सकें और अपना जीवन जी सकें।