भाजपा के राज में निखर रही खेल प्रतिभाः निशंक
लक्सर। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि हरिद्वार के युवाओं में खेल की दृष्टि से बहुत ही ऊर्जा है। इसी हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया और ऋषभ पंत ने हरिद्वार के साथ-साथ हमारे देश का भी नाम ऊंचा किया है। इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के लिए सरकारी सेवा में 4 फीसदी की हिस्सेदारी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यहां बच्चे बहुत ही प्रतिभावन हैं। इसी प्रतिभा को हम निखारना चाहते हैं। इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खेल में स्थान देना चाहते हैं। बता दें कि सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक लक्सर स्थित जमदग्नि पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव के समापन के मौके पर पहुंचे थे। इस मौके पर सांसद ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस मौके पर जीते हुए खिलाड़ी सांसद निशंक के हाथों से सम्मानित होकर काफी खुश नजर आए। साथ ही बच्चों ने आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत का भरोसा भी दिया। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के लिए सरकारी सेवा में 4 फीसदी की हिस्सेदारी देने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के तहत सभी राज्य में खिलाड़ियों को खेलने का मौका देने का काम किया है। तभी जाकर हमारा देश खेल में नंबर वन स्थान प्राप्त करेगा और खेल में विश्व गुरु कहलायेगा।