स्पिक मैके ने आयोजित कीं शिल्प कार्यशालाएं
देहरादून। स्पिक मैके के तत्वावधान में, वेल्हम गर्ल्स स्कूल और आरआईएमसी सहित देहरादून के विभिन्न स्कूलों में आज से एक सप्ताह तक चलने वाली शिल्प कार्यशालाओं की शुरुआत हुई। कार्यशालाएं तीन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आयोजित की जा रही हैं, जिनमें सुमन चित्रकार, नेमी चंद्र शाक्य और मनोज चैधरी शामिल हैं। इन शिल्प कार्यशालाएं में तीन अलग-अलग कला श्रेणियां-कालीघाट पेंटिंग, तारकशी वुड कार्विंग और मधुबनी शामिल हैं।
सुमन चित्रकार ने पटचित्र बनाने की शुरुआत वर्ष 2004 में करी। पटचित्र की कला उन्हें मैना चित्रकार और जॉयदेब चित्रकार से सीखने को मिली। वह बांग्ला पट, संथाल पट, कालीघाट पट आदि पेंट करते हैं। मनोज कुमार चैधरी दरभंगा, बिहार के पूर्णकालिक पेशेवर मिथिला पेंटिंग कलाकार हैं। उन्होंने मिथिला विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और भारतीय विकास मंच में कठोर प्रशिक्षण लिया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नेमी चंद्र शाक्य को तारकाशी जड़ाई कार्य में अपार ज्ञान और वर्षों का अनुभव है। शिल्प कार्यशालाओं का दूसरा संस्करण मानव भारती स्कूल, होप टाउन गर्ल्स स्कूल और वैंटेज हॉल में आयोजित होगा। कार्यशाला के अंतिम दिन विद्यालय प्रांगण में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।