स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर चमोली हादसे के घायलों का हाल-चाल जाना
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचकर चमोली हादसे में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और साथ ही घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों को घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी ना रहने के निर्देश दिए।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ ऋषिकेश एम्स निदेशक डॉक्टर मीनू भी मौजूद रही।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण शुक्रवार दोपहर ऋषिकेश एम्स पहुंची जहां अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती चमोली हादसे के घायलों से मुलाकात की। साथ ही अस्पताल प्रशासन सहित उपचार कर रही चिकित्सकों की टीम से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की। सबसे पहले उन्होंने इलैक्ट्रिक बर्न की वजह से बुरी तरह झुलसे घायल संदीप का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने घायल संदीप और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरे घायल सुशील को देखने गए। उन्होंने चिकित्सकों की टीम से घायलों को दिए जा रहे इलाज संबंधी जानकारियां भी हासिल की। इस दौरान संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने उन्हें बताया कि ट्रॉमा तथा बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम घायलों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी में जुटी है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स में उपचार हेतु भर्ती कोटद्वार निवासी प्रदीप नेगी से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और उपचार कर रहे चिकित्सकों से बेहतर इलाज देने के लिए निर्देशित किया।