News UpdateUttarakhand
स्पीकर ने किया हैंडपंप का शिलान्यास
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 40 में सेल्स टैक्स परिसर में आज पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हैंड पंप का शिलान्यास किया। श्री अग्रवाल ने कहा उनकी प्राथमिकता है कि क्षेत्र में प्रत्येक जगह पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में हैंड पंप लग जाने से कई परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही आस पास के लोगों को भी आवश्यकता पढ़ने पर पानी की समस्या नहीं होगी।उन्होंने कहा कि हैंडपंप बन जाने के बाद रखरखाव व इसकी देखभाल का जिम्मा स्थानीय लोगों का होगा।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि वे हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र का समानरूप से विकास कर जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि अब जब अनलॉक हो गया है तो विकास कार्यों में तीव्रता लाने के लिए वह लगातार अधिकारियों से बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद शारदा सिंह, सेल्स टैक्स कमिश्नर एसके सिंह, सेल्स टैक्स अधिकारी मनोज नटवाल, सुखदेव जी, राम सेमवाल, ललितेश दीवान, रजनी रावत, मधु जोशी, निधि रावत, सोनम चैधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।