News UpdateUttarakhand

विवेकाधीन कोष से 90 जरूरतमंद लोगों को स्पीकर ने दिए आर्थिक सहायता के चेक

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 90 जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद की सहायता व सहयोग करने में समाज के हर वर्ग ने अपना सामाजिक दायित्व निभाया है।
इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विशेषकर बुजुर्ग जरूरतमंद लोगों को सहायता राशि वितरित की।साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदेश के हर जरूरतमंद लोगों को देने का वह हर संभव प्रयास कर रहे है।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सभी से कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस एवं आवश्यक रूप से मास्क पहनने की बात कही।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, जोगीवाला माफी के प्रधान भगवान सिंह महक, सुरेंद्र सिंह, नगर निगम पार्षद लव कंबोज, सरदार बलविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, उपप्रधान प्रतीक नगर अंजना चैहान, तहसीलदार मनजीत सिंह गिल, नगर निगम पार्षद जयेश राणा, प्रभाकर शर्मा, अनिल कुमार, शैलेंद्र रांगड सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button