News UpdateUttarakhand

स्पीकर अग्रवाल ने 145 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज गुमानीवाला क्षेत्र के अंतर्गत लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर 145 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी तक टला नहीं है, इसलिए जरूरी है कि इससे बचने के सभी नियमों के अनुसार ही कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी नारा दिया है कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोरोना से बचाव में ढिलाई नहीं बरतनी है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समेत तमाम एहतियात बरतने का अनुरोध किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अगले हफ्ते से  धनतेरस, दीवाली, लक्ष्मी पूजा समेत कई त्योहार शुरू हो रहे हैं। त्योहारों के मौसम में कोरोना का खतरा निश्चित रूप से अधिक है ऐसे में उन्होंने लोगों से उचित दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने को कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर हम सब अपने इन त्योहारों पर मेक इन इंडिया वस्तुओं पर जोर दे सकें तो निश्चित रूप से अपने प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत के सपने को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.ष् उन्होंने लोगों से कहा कि कोशिश करें पाश्चात्य परंपराओं से हटकर भारतीय परंपरा का अनुसरण करें। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश संयोजक हनी पाठक, नगर निगम पार्षद वीरेंद्र रमोला,विपिन पंत, प्रमोद सेमवाल, वीरेंद्र नेगी, कैप्टन चंद्र मोहन सेमवाल, राम सिंह बिष्ट, परशुराम गौड, विनोद सेमवाल, अवतार सैनी,  मोर सिंह रावत, गोपाल बिजलवान, राजेंद्र भट्ट, रुपा रमोला, भारती डंगवाल, पुष्पा रावत, मुन्नी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button