News UpdateUttarakhand
स्पीकर अग्रवाल ने ग्राम प्रधानों को 10-10 हजार रु के चेक वितरित किए
ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रुप से अपनी भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधानों को आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किए। बता दें कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बने क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों की देखरेख एवं प्रबंध के लिए अपनी तरफ से अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की थी।
इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष ने सभी प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान सभी प्रवासियों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का उत्कृष्ट कार्य किया गया है।उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी सरकार ने उन्हें दी थी उसे सभी प्रधानों द्वारा भली-भांति निभाया गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधान संगठन के अध्यक्ष व जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, गुमानीवाला प्रधान दीपिका व्यास, भट्टोंवाला प्रधान दीपा राणा, चक जोगीवाला प्रधान भगवान सिंह महर, खैरी खुर्द प्रधान विजय राम पेटवाल, गौहरीमाफी प्रधान रोहित नौटियाल, हरिपुर कला प्रधान गीतांजलि जखमोला, खॉड़गॉव प्रधान शंकर दयाल धनै, छिद्दरवाला प्रधान कमलदीप कौर, प्रतीत नगर प्रधान अनिल कुमार एवं रायवाला प्रधान सागरगिरी को चेक सौंपा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी प्रधानों कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट भी वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने सभी को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं भी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक करते रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जयेश राणा, गौतम राणा, हरि भंडारी, प्रताप सिंह पवार, परवीन थपलियाल, नरेंद्र सिंह राणा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।