शारारिक प्रताड़ना के बजाय मानसिक प्रताड़ना दी गयी विंग कमाण्डर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान से लौटने के बाद वहां उन्हें मानसिक प्रताड़ना दिए जाने की जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी अफसरों ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताडि़त नहीं किया था। फिर भी उनके शरीर पर कुछ चोटें हैं जिनका इलाज चल रहा है। हाल में दुरुह परिस्थितियों से गुजरे अभिनंदन को ‘कूल डाउन’ करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि करीब 60 घंटे पाकिस्तान की कैद में रहे भारतीय पायलट अभिनंदन के मानसिक यातना दिया जाना भी संयुक्त राष्ट्र के जेनेवा कनवेंशन का उल्लंघन है। संभवत: आने वाले समय में भारत सरकार इसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत कर सकती है। शनिवार की सुबह अभिनंदन अपनी पत्नी समेत परिवार के सभी सदस्यों से मिले। अधिकारियों ने बताया कि अटारी-वाघा सीमा से शुक्रवार रात करीब पौने बारह बजे दिल्ली लाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को तुरंत वायुसेना केंद्रीय मेडिकल प्रतिष्ठान (एएफसीएमई) ले जाया गया जो सेना के तीनों अंगों के वायुकर्मियों का मेडिकल जांच केंद्र है। वहां वह विभिन्न चिकित्सा जांचों से गुजर रहे हैं। जांच प्रक्रिया रविवार तक जारी रहने की उम्मीद है। स्वास्थ्य जांच का चरण पूरा होने जाने के बाद अभिनंदन की ‘डीब्रीफिंग’ (सवाल-जवाब) की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने विगत शुक्रवार को जब अटारी में कदम रखा तो उनकी दाहिनी आंख के पास वाला हिस्सा सूजा हुआ प्रतीत हुआ। पाकिस्तान में जब अभिनंदन को पकड़ा गया तो उन्होंने अत्यंत जटिल परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय दिया।
ज्ञात हो कि अमृतसर-वाघा सीमा पर शुक्रवार रात 9 बजकर 21 मिनट पर पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत को सौंपा। जांबाज सैनिक की तरह सिर ऊंचा किए दृढ़ता के भाव लिए पाक सीमा से अभिनंदन ने जैसे ही भारतीय सरजमीं पर कदम रखा मातृभूमि लौटने की खुशी उनके चेहरे पर मुस्कान के रूप में सामने आयी। इसके बाद विंग कमांडर करीब दस बजे अभिनंदन अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। यहां उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका मेडिकल किया गया। अभिनंदन की रिहाई पर तत्काल खुशी का इजहार करने के अलावा भारतीय वायुसेना ने कोई टिप्पणी नहीं कर साफ-साफ संकेत दे दिया कि पाकिस्तान से मसला जांबाज पायलट की रिहाई तक का नहीं बल्कि असल मुद्दा आतकंवाद ही रहेगा। वाघा बार्डर पर भारतीय वायुसेना को सौंपे गए अभिनंदन को सबसे पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा और उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है। जांबाज पायलट की अगवानी करने खुद वाघा पहुंचे वायुसेना के एयर वाइस मार्शल रवि कपूर ने अभिनंदन की वापसी के बाद मीडिया से संक्षिप्त बयान में कहा कि चूंकि विमान क्रैश होने के बाद पाराशूट से कूदने के कारण उन्हें अंदर तक चोट लगी है। शरीर के अंदर दबाव होगा और इसीलिए सबसे पहले उनकी मेडिकल जांच होगी। उन्होंने पाकिस्तान के इस कदम पर सीधे कोई बात नहीं कही और केवल इतना कहा कि वायुसेना उनके लौटने से खुश है।
पीओके में गिरे पर हौसला नहीं खोया
पुलवामा में 14 फरवरी को 40 जवानों के शहीद होने का बदला लेने के लिए वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश का आतंकी अड्डा तबाह किया था। उसके जवाब में पाक वायुसेना ने 27 फरवरी को एफ-16 लड़ाकू विमान से जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। तभी विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को खदेड़ा और एक एफ-16 को मार गिराया था। इस दौरान अपना मिग-21 क्रैश होने के कारण वह विमान से कूद गए थे। जहां गिरे, वह इलाका गुलाम कश्मीर में था। जांबाज अभिनंदन पर वहां हमला किया गया, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं खोया। भारत माता की जय के नारे लगाने के साथ ही उन्होंने साहस व संयम का परिचय देते हुए हवाई फायर कर जान बचाई। अपने पास के दस्तावेज निगले, लेकिन दुश्मन के हाथ में नहीं पड़ने दिए। इसी बीच पाक सेना पहुंची और उन्हें भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया। जब तक पाकिस्तान की हिरासत में रहे, उन्होंने पहचान के नाम पर सिर्फ नाम व रैंक बताई। और कोई जानकारी दुश्मन को नहीं दी।