स्पीकर अग्रवाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भ्रमण किया
ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने गुजरात के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान केवडिया में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भ्रमण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची श्स्टेच्यू ऑफ यूनिटीश् प्रतिमा स्थापित किए जाने के बाद केवड़िया विश्व का बड़ा टूरिस्ट डेस्टीनेशन बन गया है। देश को एक साथ जोड़ने का सपना देखने वाले सरदार पटेल की मूर्ति भारत की हस्त कला, शिल्प कला, पर्यटक स्थल और देश की खूबसूरती में एक और नायाब हीरा जड़ गया है। यह केवल पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्थल बन गया है, जो कि हमें देश की एकता एवं अखण्डता की प्रेरणा दे रहा है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने केवड़िया में अपनी धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल संग शूल्पणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर जनपद चमोली में आयी आपदा में प्रभावित लोगों को इस कठिन परिस्थिति से उबारने की प्रार्थना की।