स्पीकर अग्रवाल ने अधिकारियों को दिए बाढ़ सुरक्षा कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आगामी मानसून से पूर्व बाढ़ नियंत्रण हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभाग द्वारा प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गोहरीमाफी एवं साहबनगर में सौंग नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना के संबंध में चर्चा की।इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि गोहरीमाफी, साहबनगर में सुरक्षा दीवार एवं स्पर बनाये जाए जिससे नदी की धारा का गांव से दूर मोड़ने में आसानी हो।इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऋषिकेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्या को गंभीरता से लेकर तत्काल योजनाओं को प्रस्ताव पारित कर बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्रारंभ करें। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मॉनसून से पहले कार्य पूर्ण किए जाएं। इस पर अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि गोहरीमाफी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा योजना के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये एवं साहबनगर क्षेत्र के लिए 9 करोड रुपये की योजना प्रस्तावित है। जिसे टीएसी की बैठक की में रखा जाना है। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही टीएसी की बैठक आयोजित कर दोनों योजनाओं के लिए प्रस्ताव पारित किये जाये, जिससे शीघ्र अति शीघ्र मानसून से पहले गोहरीमाफी एवं साहब नगर क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा संबंधित कार्य को पूर्ण किया जाए एवं क्षेत्र को बाढ़ से होने वाली हानि से बचाया जा सके। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता, मुकेश मोहन, मुख्य अभियंता जयपाल सिंह, टीएसी सचिव संजीव जैन, अधिशासी अभियंता डीके सिंह, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल मौजूद थे।