स्पीकर अग्रवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा से की भेंट
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित “भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 2019” नाम की स्मारिका सहित प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्मारिका के अध्ययन के बाद कहा कि ‘स्मारिका की विषय वस्तु को देखने से ही गत वर्ष देहरादून में सम्पन्न हुए देशभर के पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के वृहत स्तर एवं आयोजन की उच्च कोटि की व्यवस्थाओं व प्रबंधन का अनुमान लगाया जा सकता है।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में सीमित संसाधनों के साथ देहरादून में देशभर के पीठासीन अधिकारीयों के सबसे बड़े सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को बधाई भी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड की लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर भी वार्ता हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि मानसून सत्र के लिए कोविड-19 के दृष्टिगत सदन में विधायकों के बैठने की व्यवस्था से लेकर सेनीटाइज से संबंधित सभी आवश्यक बातों को ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही है।श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्चुअल के माध्यम से भी विधायकों को सत्र के दौरान सदन में प्रतिभाग करने संबंधित विषय पर भी विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर भी चर्चा की गई।