News UpdateUttarakhand

एसपी ने पुलिस कार्मिकों को वितरित किए इम्यूनिटी बूस्टर

-कफ्र्यू डयूटी में लगे पुलिस जवानों को दिया जा रहा साफ पानी
-अपने अधीनस्थ हर पुलिस कर्मी का ध्यान रख रहे पुलिस अधीक्षक

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर से बचने के लिए शरीर के अन्दर की क्षमता में वृद्धि करने वाले इम्यूनिटी बूस्टर वितरित किए। जहां पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले की जनता से कोरोना से बचाव को लेकर अपील की जा रही है, वहीं अपने अधीनस्थ हर पुलिस कर्मी का ध्यान भी रखा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो चुके पुलिस कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से उनसे वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर संवाद स्थापित भी कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस लाइन में बने पुलिस कार्मिकों के आइसोलेशन सेंटर पहुंचकर उनका हालचाल भी जाना जा रहा है। इसके अलावा जनपद सीमा बैरियर पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों को ब्रीफ करने के साथ ही कस्बों में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को उनके नियुक्ति स्थानों पर पीने के साफ पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है। हर दिन एसपी आयुष अग्रवाल पुलिस कर्मियों के हित में निरन्तर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को व्यक्तिगत तौर पर आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए ’कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत जनपद पुलिस कार्मिकों को इम्यूनिटी बूस्टर के 420 डिब्बे दिए गए। यह इम्यूनिटी बूस्टर पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग की सभी शाखाओं में नियुक्त कार्मिकों को वितरित किये गये। इसके अलावा शेष पुलिस कार्मिकों के लिए उनके नियुक्ति स्थल थाने-चैकियों पर भिजवाया गया। पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ कार्मिकों को संदेश दिया कि सभी जवानों को निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करनी है। इस कोरोना महामारी के दौर में ऐसा तभी संभव है, जब हम अपने आपको पूर्णतया फिट रखें। उन्होंने अधीनस्थ सभी पुलिस कार्मियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि वे किसी भी प्रकार का तनाव न लें। कोरोना महामारी से बचने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन समय से करें। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के कल्याण को लेकर नित नये कार्य किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button