सोनाली बेंद्रे फाइटर हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही कैंसर पर विजय प्राप्त करेंगीः-अक्षय कुमार

मुंबई। अक्षय कुमार हमेशा से फिट रहे हैं. बॉलीवुड में वह सबसे फिट स्टार में से एक माने जाते हैं. इसकी वजह यही है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में अपनी सेहत को लेकर हमेशा फिटनेस को तवज्जो दी है और वह हमेशा पूरे अनुशासन के साथ ही जिंदगी जीते हैं.अक्षय ने गोल्ड फिल्म के प्रोमोशन के दौरान हुई बातचीत के दौरान कहा कि यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी सेहत का ख्याल रखें. वह कहते हैं कि उन्हें यह बात बिल्कुल समझ नहीं आती है कि लोग क्यों सेहत को लेकर इतने लापरवाह होते हैं और इसके बाद जब बीमारियां उन्हें घेर लेती हैं तो मेडिकल और अस्पताल के चक्कर लगाते हैं. अक्षय कहते हैं कि हाल ही में जब वह कहीं से लौट रहे थे, तो वह जिस विमान में ट्रैवल कर रहे थे उसमें एक 23 साल के युवक को हार्ट अटैक आ गया. तो वह हैरान थे. अक्षय कहते हैं कि कुछ बीमारियां हैं, जिन पर आपका कंट्रोल नहीं है. जैसे कि कैंसर. वह किसी को भी हो सकता है. लेकिन कुछ बीमारियां तो आपके लाइफ स्टाइल के कारण ही होती हैं.उन्हें क्यों नहीं ठीक किया जा सकता? वह अपने बारे में कहते हैं कि उन्हें हर वक्त फोन पर या सोशल मीडिया पर रहना बिल्कुल पसंद नहीं है. लोग समझ नहीं रहे हैं, लेकिन हर वक्त फोन पर लगे रहना और झूके रहने से उनके शरीर का बैंड बजने वाला है. मोबाइल फोन्स, गेम्स इन सबका बिना मतलब के साथ होना आपको बर्बाद करेगा. अक्षय कहते हैं कि मैं ये सब इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि ये सच है कि भारत का हेल्थ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. हमें खुद को ठीक करना ही होगा. ऐसे में अगर मेरी फिल्मों से भी थोड़ी बहुत भी सेहत को लेकर सोच बदलती है तो मैं इसे अच्छी बात मानता हूं. साथ ही वह कहते हैं कि मुझसे जब मीडिया में यह सवाल किया जाता है कि आप जल्दी कैसे उठ जाते हैं तो मुझे गुस्सा आता है. अरे, आपको बचपन से सिखाया जाता है कि आपको जल्दी सोना है दूसरे दिन स्कूल जाना है और बचपन से हम जल्दी ही उठने की आदत डालते हैं. आदत मेरी खराब नहीं हुई है. उनकी हुई है जो खुद लेट से उठते हैं तो मुझे ये सवाल पूछना चाहिए कि आप देर से क्यों उठते हैं? देर से क्यों सोते थे? मैं कोई अनोखा काम नहीं करता हूं. मैंने बचपन की आदत को बरकरार रखा है और यह सच है कि आप कभी जल्दी उठ कर देखें. आप महसूस करेंगे कि आप कितना अच्छा महसूस कर रहे हैं.इसी बातचीत के दौरान जब अक्षय से पूछा गया कि वह सोनाली बेंद्रे से भी मिल कर आये हैं, अभी वह कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं तो अब उनकी सेहत कैसी है? अक्षय ने इस बारे में कहा कि सोनाली बेंद्रे फाइटर हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वह इससे बाहर निकल आयेंगी और जीत कर निकलेंगी.