PoliticsUttarakhand
स्मार्ट सिटी होने के बावजूद देहरादून शहर की सड़कों का बुरा है हाल:-लालचंद शर्मा
देहरादून। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बीजेपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये कहा कि स्मार्ट सिटी होने के बावजूद देहरादून शहर की सड़कों का बुरा हाल है। जगह जगह गड्ढे हैं। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के आदेश के बावजूद भी सड़कों के गड्ढे ठीक नहीं हो रहे हैं। इस बाबत कई बार नगर निगम पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी गड्ढे ठीक नहीं हो रहे हैं।
बता दें कि कौलागढ़ नहर वाली गली में सड़क बनाई गई थी , लेकिन सड़क में गुणवत्ता में सवाल उठ गया था , सड़क को ठीक से नहीं बनाया गया है। वहीं उत्तराखंड की विधानसभा से मात्र 200 मीटर की दूरी में रिस्पना पुल में जगह जगह गड्ढे हैं , जबकि रिस्पना पुल से रोज शासन के आला अधिकारी और वीआईपी आते जाते हैं , इसके बावजूद भी सरकार गंभीर नहीं है। रिस्पना पुल एक लाइन में जो गड्ढे हो रखे हैं उससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है बनी हुई है।
वहीं शहर में अभी सड़कों की ऐसी स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है सड़कों का बुरा हाल है नगर निगम के आउटर इलाकों में भी सड़कों की बुरी स्थिति है। बलावाला, नकरौंदा आदि जगहों पर सड़कों की स्थिति काफी खराब है। वही कैंट विधानसभा में भी कुछ इलाकों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है। बता दे कि इस समय सड़कों को बनाने के साथ ही सड़कों के गड्ढे भरने का अनुकूल मौसम है , लेकिन सरकारी मशीनरी का काम काफी धीमा है। अगले महीने से ठंड बढ़ने के साथ ही पाला गिरना शुरू हो जाएगा। ऐसे में सवाल इस बात का है कि आखिर देहरादून की सड़कें कब गड्ढा मुक्त होंगी। अगर सरकार ने जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।