News UpdateUttarakhand

नवीकरणीय ऊर्जा में एसजेवीएन की विशाल बढ़ोत्‍तरी

देहरादून। एसजेवीएन ने बिहार में 200 मेगावाट ग्रिड कनेक्टिड सोलर पीवी विद्युत परियोजना हासिल की है। नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने बताया कि कंपनी ने 13 अगस्त 2021 को आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के दौरान बिल्‍ड , ओन एंड ऑपरेट (बीओओ) आधार पर/रू.3.11/यूनिट की दर से 200 मेगावाट परियोजना को खुली प्रतिस्‍पर्धी टैरिफ बोली प्रक्रिया के माध्‍यम से हासिल किया है। एसजेवीएन ने बिहार रिन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (बीआरईडीए) द्वारा जारी 200 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्‍पर्धी बोली प्रकिया में भाग लिया , जिसमें तीन अन्‍य प्रतिभागियों ने भी भाग लिया।
उन्‍होंने बताया कि इस परियेाजना के निर्माण और विकास की संभावित लागत 1000 करोड़ रूपए है । इस परियोजना से पहले वर्ष में 420.48 मिलियन यूनिट विद्युत उत्‍पादन की संभावना है और 25 वर्षों की अवधि में परियोजना संचयी विद्युत उत्‍पादन लगभग 10512 मिलियन यूनिट होगा। बीआरईडीए तथा एसजेवीएन के मध्‍य पीपीए पर 25 वर्षों के लिए हस्‍ताक्षर किए जाएंगे। श्री शर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में एसजेवीएन की कुल स्‍थापित क्षमता 2016.5 मेगावाट है जिसमें 1912 मेगावाट की दो जलविद्युत परियोजनाएं तथा 104 मेगावाट के 4 नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र (6.9 मेगावाट के दो सौर संयंत्र तथा 97.6 मेगावाट के 2 पवन संयंत्र) शामिल हैं । इससे पहले, एसजेवीएन ने गुजरात और उत्‍तर प्रदेश राज्‍य में कुल 145 मेगावाट की दो सौर परियोजनाएं हासिल की हैं । इन दोनों सोलर परियोजनाओं को भी खुली प्रतिस्‍पर्धी बोली के माध्‍यम से हासिल किया गया है । 200 मेगावाट के इस हाल ही के आबंटन के साथ एसजेवीएन के पास अब 345 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं निष्‍पादनाधीन है। उन्‍होंने कहा कि इन सभी सोलर परियोजनाओं को मार्च,2022 तक कमीशन किया जाना है, जो एसजेवीएन की नवीकरणीय क्षमता के लिए एक विशाल बढ़ोत्‍तरी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button