छह माह के प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
ऋषिकेश। सिपेट डोईवाला में निशुल्क आवासीय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत छह माह का प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। जिसमें प्लास्टिक, पेट्रोल आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
रविवार को डोईवाला स्थित केंद्रीय पेट्रोरसायन इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पेट्रोनेट एलएनजी नई दिल्ली ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के अंतर्गत प्रायोजित 6 माह का 100 विद्यार्थियों के लिए शुल्क रहित आवासीय कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग उत्तराखंड के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने कहा कि इस कौशल विकास कार्यक्रम के बाद युवाओ के लिए पेट्रोकेमिकल एवं प्लास्टिक्स संबंधी उद्योगों में रोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने युवाओं को नौकरी करने के अतिरिक्त स्वरोजगार कर औद्योगिक इकाइयों को लगाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। केंद्र प्रमुख अभिषेक राजवंश ने संस्थान में संचालित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि सिपेट संस्थान रसायन और पेट्रोरसायन विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है, जो पूरी तरह से कौशल विकास, तकनीकी सहायता, शैक्षणिक और रिसर्च के लिए समर्पित है। इस दौरान संस्थान में पौधरोपण किया गया। मौके पर बीके सिंह, आरके पाण्डेय, साईंराज अदित्या कुमार वर्मा, पंकज फुलारा, पार्थ सारथी दास, समीर पुरी, बलवीर शर्मा, शादाब असगर, रत्नेश यादव, कैलाश रमोला आदि उपस्थित रहे।