Uttarakhand
सीटू ने किसान आन्दोलन को दिया अपना समर्थन
हरिद्वार। आज दिनांक 26-1-2021 को सीटू जनपद हरिद्वार के कार्यकर्ता केन्द्रीय आह्वान पर किसानो द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन के सहयोग एवं समर्थन मे यूनियन कार्यालय 17/3/1 भेल से तिरंगा यात्रा शुरु करते हुये सैक्टर 1 बी. एच. ई. एल. कलोनी होते हुये सीटू कार्यालय मे समाप्त की गई तिरंगा यात्रा शुरु होने से पहले यूनियन कार्यालय मे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा देश के लिये कुर्वानी देने वाले शहीदो को स्रद्धान्जली देते हुये आम सभा की गई आम सभा की अध्यक्षता सीटू के जिला अध्यक्ष पी. डी. बलोनी ने की संचालन आर.पी.जखमोला ने किया।
सभा को सम्बोधीत करते हुये वक्ताओ ने कहा कि केन्द्र की सरकार इतनी डरी हुई कि वह देश के आम नागरिको के अधिकारो के हनन पर उतर आई है तथा सामान्य तौर पर किसान द्वारा चलाये मे शामिल होने वाले कर्मचारियों व नागरिको पैट्रोल डीजल की मनाही की जा रही है यही नही उनको पुलिस के माध्यम से रोका जा रहा है हम इसकी घोर निन्दा करते हैं वक्ताओ ने कि कहा कि केंद्र सरकार से निरन्तर मॉग की जा रही है कि तीनो किसान विरोधी कानून वापस लिया जाय क्यों कि यह कानून बडे उधोगपतीयों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बिना व्यापक चर्चा के तीन किसान कानून को लागू कर दिया है जिसके विरोध मे देश के किसान आन्दोलनरत है हम किसान आन्दोलन का समर्थन करते हैं तथा सरकार से मॉग करते हैं कि नये किसान कानूनो को निरस्त करते हुये न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी के साथ नया किसान कानून बनाने से पहले व्यापक चर्चा करते हुए कानून बनाया जाय मजदूर कानूनो मे किये गये संसौशधनो को वापस लेने तथा न्यूनतम वेतन 21000-00 रुपये किये जाने की पर सरकार किसानों व मजदूरो की मांगो को सुनने के लिए तैयार नही है जिससे देश का मजदूर किसान सडको पर है।
सभा को कामरेड पी डी बलोनी ,आर सी धीमन, आर पी जख मोला, इमरत सिंह,एम.पी.जखमोला अशोक चौधरी के. एस. गुसांई संजय कुमार रविन्द्र कुमार रामजीत जे. पी. बर्मा वीरेन्द्र सिंह वसीम अहमद कदम सिंह आर. के. बडोनी सुरेश चंद्र राजकुमार देवेन्द्र आशीष रोबिन आदेश अरुण विमल राजेश राहुल अंकित नवीन अनिल कुमार रिजबान आशीष मुकेश भूपेन्द्र शारस्वत शर्मा जयपाल मुनेश अरुण अम्बरीश मयंक शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।