News UpdateUttarakhandआध्यात्मिक
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा* के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अयोध्या के लिए किया प्रस्थान

हरिद्वार/देहरादून। श्री श्री 1008 स्वामी राम मुनि जी महाराज 22 जनवरी को *श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा* के लिए संत मंडल आश्रम भीम गोङा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर दिनाक 19-01-2024 शुक्रवार को अयोध्या के लिए प्रस्थान किया है l
शुक्रवार को रात्री महाराज जी का काफिला शाहजहांपुर पहुंचा यहा हनुमत धाम पर अनेक भक्तों ने श्रीं राम के जयकारों के साथ बङे गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
महाराज जी के साथ Dr K K Verma ज्ञानेन्द्र राजपूत, महावीर व अनेक भक्तजन साथ मैं अयोध्या जा रहे हैं ।