Uttarakhand
श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से 2021 में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विचार विमर्श किया गया
देहरादून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से 28..1..2021 को मुख्य संरक्षक श्री राम कुमार गुप्ता जी के सानिध्य में 2021 में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विचार विमर्श किया गया जो कि निम्न प्रकार से हैंः-
1. दिव्यांग और निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के बारे में विचार विमर्श
.2. सीता रसोई के माध्यम से गरीब और असहाय बच्चों को भोजन हर सप्ताह मैं 1 दिन भोजन उपलब्ध कराना
.3. गौ माता की सेवा. प्रत्येक बुधवार.. बंदरों की सेवा
4. दिव्यांग और जरूरतमंद परिवारों को प्रत्येक महा दूसरे रविवार को ड्राई राशन उपलब्ध कराना
कार्यकारिणी और सेवादारो ने मुख्य संरक्षक. संरक्षक. एवं सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया
विशेष आभार. श्री राम कुमार गुप्ता. सरवन वर्मा. कुलभूषण अग्रवाल. रवि सूद. डी.सी .गोयल. दीपक सिंघल जी. राजकुमार अग्रवाल. अश्विनी अग्रवाल. सभी सहयोगियों का ह्रदय से आभार प्रकट करती है
आज की बैठक में समस्त कार्यकारिणी मेंबर एवं सेवादार महिला मंडल का आभार प्रकट किया गया
समिति द्वारा इस वर्ष अधिक से अधिक कन्याओं का सामूहिक विवाह करने का निर्णय लिया गया
कन्याओं का रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं
कैंप कार्यालय..59 b देहरा खास निकट महंत इंद्रेश हॉस्पिटल काली मंदिर रोड नारंग प्रोविजन के पास
संपर्क करें..
अखिलेश अग्रवाल..9897019844
मनोज खंडेलवाल
9410558668
दीपक अग्रवाल
9720508091
सीता रसोई प्रभारी
ओम प्रकाश गुप्ता
9760817108