News UpdateUttarakhandआध्यात्मिक

श्रीकृष्ण से बड़ा बुद्धि मान दुनिया में कोई नहीं :-रविद्र पुरी महाराज

हरिद्वार।  सप्तर्षि आश्रम के ग्राऊड में चल रहे गुरु कृपा कुटीर आश्रम द्वारा आयोजित श्री एकादश कुडी  होमात्मक विष्णु महा यज्ञ के आज समापन के अवसर पर संत  समेलन मे वोलते हुऐ आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविद्र पुरी महाराज ने कहा कि गुजराती लोग बुद्धि शाली होती हैं, क्योंकि गुजरात कृष्ण के वंश से सम्बन्धित है, और कृष्ण से बड़ा बुद्धि मान दुनिया में कोई नहीं हुआ ज्यैतिष के अनुसार हर चौरासी साल बाद ग्यारह वर्ष बाद कुम्भ आता है! हर तीन साल बाद मल मास आता है संसार का सबसे बड़ा ब्रहस्पति वक्क्रीय स्थित मे सित्बर मे आना वाला जो आगे आने वाले आठ साल रहेगा जो संसार के लिए भयानक होगा इस अवसर पर स्वामी नारायण आश्रम के अध्यक्ष आचार्य हरिबल्भ शात्री ने यज्ञ के आयोजन के लिए संत माता रमा देवी को शुभकामनाएं दी  मंच संचालन स्वामी हरि चेतना नंद महाराज ने किया! तथा गुरु कृपा कुटीर मे आये भक्तो से गो सेवा के लिए कम से कम एक दिन का खर्च उठाने की प्रेरणा दी तथा अपनी ओर से एक दिन का  गौ सेवा खर्च देने का वचन दिया! इस अवसर पर उदासीन बडा अखाड़ा के सचिव मंहत गोविन्द दास ने भी माता रमा देवी को अपनी शुभकामनायें दी।

      इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान आचार्य बालकृष्ण  शात्री ने फोन पल संत रमा माता को कार्यक्रम में न आपने पर खेद प्रकट किया तथा पातंजलि पीठ की ओर से सहयोग का आश्वाशन भी दिया! कार्यक्रम के पहले दिन एक विशाल शोभा यात्रा आयोजित की गई जो गुरु कृपा कुटीर से कच्छी लाल आश्रम तक गई! जहाँ गुरु कृपा कुटीर की परमाध्यक्षा संत माता रमा देवी भगवान ओधवराम महाराज व बाल राम महाराज की प्रतिमा पर पुष्प हार पहना कर पुजा अर्चना कर आशीर्वाद  मांगा  कार्यक्रम के दुबे दिन एक सो एक कुडिय  यज्ञ मे सैकड़ो भक्तों ने सवा लाख आहुति देकर यज्ञ  दी यज्ञ के भूदेव आचार्य मनीष महाराज ने वैदिक मंत्रों से यज्ञ पुर्ण करवाया तथा रात्रि मे सुरेश भाई तथा मीरा पटेल ने सुंदर गुजराती  गीतो से डाडिंया रास से मंत्र मुग्ध कर दिया तथा गत् रात्रि मे बम्बई  के प्रसिद्ध भजन गायक गिरधर भाई ने अनेक भक्ति भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर मनोरंजन किया!  संत समेलन में महेशानंद मंहत रघुवीर दास, मंहत सुरज दास, व देश के अनेक हमप्रदेशों से आये भक्तों में हितेश भाई, नीलेश भाई, अमृत लाल, लक्षमण भाई अरूण शर्मा, बम्बई से मोरारजी भाई,हर्षा महेश भानुशाली, लिप्त केतन ठक्कर, ज्योतशना हृर्षद  ठक्कर संगिता अनिल गौर, नवीन भानूशाली, अंजना अतुल ठक्कर, नीता, ठक्कर, शांता बेन, अमृत लाल परोसिया, शिवलाल भाई, मनोहर भाई, ने भाग लिया कार्यक्रम का संयोजन भक्ति देवी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button