News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनौती यदि उन्होंने मदद कराई है तो साक्ष्य दिखाएं: रवींद्र सिंह आनंद
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की मिंटो ब्रिज दिल्ली में हुए हादसे में पिथौरागढ़ के कुंदन सिंह की मृत्यु पर परिजनों को दिल्ली सरकार द्वारा 10 लाख रुपए दिए जाने को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता अनिल बलूनी ने श्रेय लेने के लिए भरसक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड सरकार दिल्ली के मॉडल पर चलना चाहती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है परंतु वह उसका श्रेय लेने की कोशिश ना करें।
मोहनिया ने बताया कि उन्होंने स्वयं इस संदर्भ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से वार्ता की थी और अरविंद केजरीवाल ने तत्काल मदद करते हुए ₹10 लाख का चेक बनवा कर पीड़ित परिवार को भिजवा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें उत्तराखंड में मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में देख रही है, इस कारण वह आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए सभी कार्यों का श्रेय लेना चाहती है। उन्होंने कहा की पिथौरागढ़ के मुंसियारी में कल हुए हादसे पर वह गहरा शोक व्यक्त करते हैं साथ ही जिन परिवारों की बादल फटने से आई आपदा के कारण मृत्यु हुई है उत्तराखंड सरकार तत्काल प्रभाव से रु 10 लाख प्रत्येक पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करें, साथ ही अनिल बलूनी उत्तराखंड सरकार से उन परिवारों को रुपए 10 लाख आर्थिक सहायता दिलवाएं। उन्होंने कहा कि हम जनता के हित के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें पूर्ण विश्वास है की जनता मौजूदा सरकार को नकारते हुए आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देगी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि वे राज्यसभा सांसद और bjp के वरिष्ठ नेता अनिल बलूनी को चुनौती देते हैं यदि उन्होंने कुंदन सिंह के परिवार को मदद कराई है तो उसके साक्ष्य प्रस्तुत करें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ सदैव खड़े हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कुंदन सिंह को आर्थिक सहायता दिए जाने पर bjp को राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र सिंह आनंद, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश काला, सह प्रभारी अभिषेक बहुगुणा, सचिव राकेश बहुगुणा महासचिव विशाल चौधरी, देवेश्वर भट्ट,प्रदीप बछवाण, सह प्रभारी राजीव चौधरी संगठन प्रभारी सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।