शिवप्रकाश व श्याम जाजू देहरादून पहुँचे, कोर कमेटी की बैठक रविवार को
देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू आज देहरादून पहुँचे। वे विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेन्द्र भसीन ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तराखंड व दिल्ली प्रभारी श्री श्याम जाजू आज देहरादून पहुँचे। वे यहाँ रविवार तक रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि श्री शिव प्रकाश व श्याम जाजू आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत के गृह प्रवेश आयोजन में शामिल हुए। वे अपने प्रवास में विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। इसी क्रम में रविवार प्रातः वे कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक पूर्वाह्न में होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री (संगठन)अजेय कुमार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व अन्य सदस्य शामिल होंगे।