क्विज प्रतियोगिता में शिवानी ने मारी बाजी
पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम विषय पर युवाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम थलीसैंण के सिरतोली में किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को गांव को स्वच्छ और हरा भरा बनाये रखने के लिए विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण, स्वच्छता, कोरोना, आदि का नारा लेखन व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में शिवानी ने बाजी मारी।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि नरेंद्र सिंह मेहता ने कहा कि हमारे किचन व बाथरूम का पानी निकलता है उसे नाली या पाइप के माध्यम से टैंक में जमा कर उसका उपयोग साग सब्जी, कृषि में किया जा सकता है। जिससे गांव में गंदगी नहीं फैलेगी। बारिश के पानी को कैसे जमा किया जाए इसकी तकनीकी जानकारी दी गई। थलीसैंण के मनरेगा के अभियंता योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गांव को साफ सुथरा व हरा भरा रखने, कचरे के निस्तारण के लिए पिट निर्माण हेतु एक कार्य योजना तैयार कर मनरेगा के द्वारा काम किया जा सकता है। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। बीडीओ बीरोंखाल आशाराम पंत ने सौर उर्जा का महत्व बताते हुए कहा कि सौर उर्जा का उत्पादन कर स्वयं के उपयोग के साथ ही उत्पादित अतिरिक्त बिजली को विद्युत विभाग को दे कर ग्रामीण आर्थिक लाभ भी प्राप्त भी कर सकते हैं। जिला युवा अधिकरी शैलेश भट्ट ने स्वच्छ ग्राम ग्रीन ग्राम की भारत सरकार के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि भारत का हर गांव जब जागरूकता अभियानों के माध्यम से स्वच्छ होगा तभी गंदगी से होने वाले विभिन्न रोगों से हम सुरक्षित रह पाएगें। प्रशिक्षक योगंबर पोली ने कहा कि गांव के हर परिवार का अपना शौचालय होना चाहिए। साथ ही कैच द रेन अभियान पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में शिवानी ने पहला, प्रीति रावत ने दूसरा स्थान पाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सिरतोली रमेश चंद्र नौडियाल, मनरेगा कनिष्ठ अभियन्ता योगेन्द्र सिंह रावत, रोजगार सहायक कमल सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष राहुल रावत, अर्चना, बबीता ,कुलवीर सिंह ,अमित बर्थवाल, अजय कुमार आदि शामिल थे।