PoliticsUttarakhand

शीशमबाड़ा कूड़ाघर हटाने के लिए छोटे बच्चों ने गुल्लक में पैसे इकट्ठे कर कांग्रेस प्रत्याशी को दिए

देहरादून। 14 फ़रवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं।चुनावी प्रचार प्रसार अंतिम चरण में आते ही सभी प्रत्याशियों ने जन समर्थन पाने की कोशिशें तेज कर दी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड की सहसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी  आर्येन्द्र शर्मा ने  सहसपुर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान आर्येन्द्र शर्मा ने जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जिसमें से सबसे अहम शीशमबाड़ा कूड़ा घर की समस्या है. इसी के चलते कूड़ा घर के स्थानांतरण के लिये क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चों ने गुल्लक में धन इकट्ठा कर आर्येन्द्र शर्मा को दिया. गौरतलब है कि स्थानीय निवासियों के बार-बार विरोध करने के बाद भी शीशमबाड़ा कूड़ा घर की समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया  है. जहां प्रशासन ने इस मुद्दे पर आंखें मूंद ली थीं वहीं क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने धन इकट्ठा कर इस समस्या के निवारण की गुहार लगाई है

आर्येन्द्र शर्मा ने शीशमबाड़ा कूड़ा घर जनता को प्रशासनिक तंत्र की नाकामियों का सबसे बड़ा नमूना बताते हुए कहा कि “भारी जन विरोध के बाद भी शीशमबाड़ा कूड़ा घर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई परंतु इस बार जनता की इस समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है. शीशमबाड़ा कूड़ा घर को स्थानीय क्षेत्रों से दूर स्थानांतरित करने के लिए हर उचित प्रयास किए जाएंगे.”
अपने वक्तव्य को जारी रखते हुए आर्यन्द्र शर्मा ने यह भी बताया कि ” कूड़ा घर के कारण क्षेत्र में इतनी दुर्गंध है की जनता के लिए सांस लेना भी दूभर हो गया है. शीशम बाड़ा कूड़ा घर की समस्या जटिल है लेकिन क्षेत्र का हर निवासी इस समस्या से निजात पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने को तत्पर है.”

किन मुद्दों पर हुई चर्चा

आज जन संबोधन में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही। नेता प्रतिपक्ष ने जनता से जुमलों पर नहीं बल्कि विकास पर भरोसा रख समर्थन की अपील की. साथ ही जनता को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता की सेवा में तत्पर है.
आर्येन्द्र शर्मा ने भी आने वाले 20 सालों के विज़न के बारे में बताते हुए लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, स्वास्थ्य शिक्षा व समाज से जुड़ी योजनाएं लाने का आश्वासन दिया. उन्होंने जनता से 14 फ़रवरी के दिन लोकतंत्र द्वारा दिए गए मताधिकारों का प्रयोग करते हुए विकास के समर्थन में भारी संख्या में उपस्थित होकर मतदान करने की अपील भी की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button