Uttarakhand

शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी

विकासनगर। शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। उधर, प्लांट के खिलाफ 14 लोग क्रमिक अनशन पर रहे। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।शीशमबाड़ा प्लांट के खिलाफ 64वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। उधर 14 लोग व्यापार मंडल सेलाकुई के पूर्व अध्यक्ष सुधीर रावत, निरंजन चैहान, संदीप भंडारी, रविकांत सिंघल, शशिकुमार, सतपाल धानियां, सीएम जोशी, मनीष झा, मिठ्ठनलाल, सुरेंद्र गुसांई, आशा रावत, सपना शर्मा, नीमा जोशी, राखी झा क्रमिक अनशन पर रहे।
       ग्रामीणों ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को जनसरोकारों से कोई लेना देना नहीं है। कहा कि आंदोलन के 64 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने अब तक प्लांट को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों में आशा कंडारी, निशा दास, सुमाली बिष्ट, विनीता भंडारी, कुसुम भट्ट, बीना बमराडा, नीति पंवार, दीपा जोशी, अरविंद भट्ट, विजय सकलानी, विनोद चैहान, गणेश रतूडी, खडकसिंह, सामंत, नीलम नेगी, नीलम थापा, शैफाली, दीप्ती रावत, संजय रावत, रजनीश, श्रीपाल ठाकुर, अमन सेतिया, राजराम, जयशिखा अग्रवाल, संगीता, अमित, बीरा चैहान आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button