News UpdateUttarakhand

बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गड़िया ने कार्यभार ग्रहण किया

देहरादून। बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन के कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान शेर सिंह गड़िया पूर्व विधायक बागेश्वर द्वारा राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर (दर्जा) के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। इस शुभ अवसर पर बलवन्त सिंह भौंर्याल जी विधायक कपकोट तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री, बसन्ती देव जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर, विनय रोहिला योजना आयोग उपाध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री स्तर दर्जा, गोविन्द सिंह पिल्खवाल राज्य मंत्री उत्तराखण्ड चाय बोर्ड, शिव सिंह बिष्ट जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जनपद बागेश्वर, मधूसूदन जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष भा0ज0यु0मो0, अनिल शाही पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं सदस्य पलायन आयोग, रमेश तिवारी नगर अध्यक्ष बागेश्वर के साथ-साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बीस सूत्री कार्यक्रम के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक सुशील कुमार तथा अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा मा0 उपाध्यक्ष जी को पुष्पगुंछ भेंट करते हुए स्वागत किया गया साथ ही विधायक कपकोट सहित सभी उपस्थित महानुभावोंध्सम्मानित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नवनामित उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि बीस सूत्री कार्यक्रम वृहद्ध कार्यक्रम है। योजनाओं का धरातल पर दिखाई देना तथा सबसे निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे व्यक्ति तक लाभ पहुँचाये जाना ही बीस सूत्री कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है। उनके द्वारा यह अवगत कराया गया कि पूरे प्रदेश में बैठकों के माध्यम से तथा स्थलीय निरीक्षण के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति में त्रिस्तरीय समितियों गठित है। राज्य स्तर व जनपद स्तर पर जनपदीय उपाध्यक्ष सहित प्रत्येक जनपद में 20-21 सदस्य नामित किए गए हैं। उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखण्ड स्तरीय समितियों में गैर सरकारी महानुभावों को नामित किया जायेगा तथा त्रिस्तरीय समितियों का लगातार अनुश्रवण भी किया जायेगा। समारोह आयोजित करने के लिए अधिकारियोंध्कार्मिकों की सराहना की गयी तथा प्रोटोकॉल के अनुसार बैठकों हेतु शासन स्तर से निर्देश जारी करने तथा बैठकों में अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए। पदभार ग्रहण समारोह में गीतांजली शर्मा गोयल उप निदेशक, डॉ0 दिनेश चन्द्र बड़ोनी उप निदेशक, अमित पुनेठा उप निदेशक, जे0 सी0 चन्दोला शोध अधिकारी, बहादुर सिंह बिष्ट एवं भावना बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, किरन शर्मा अपर सांख्यिकीय अधिकारी, सुरेश चन्द्र शर्माप्रधान सहायक एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button