Uttarakhand

शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुल 10 दोपहिया वाहन बरामद

देहरादून। दिनांक 20 जनवरी 2020 को राजकुमार थापा नामक व्यक्ति द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जनवरी 2020 को उनकी स्कूटी मंदिर महिंद्रा शोरूम के पास खड़ी थी, जहां से चोरी हो गई है।  उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 22 /20 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया थाना क्षेत्र एवं जनपद क्षेत्र में हो रही दो पहिया वाहन की चोरी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण के लिए निर्देशित किया गया, पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा वाहन चोरी के गिरोह को पकड़ने एवं घटनाओं के रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार कर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया एवं क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
      पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए एवं पुराने वाहन चोरों का सत्यापन किया गया व आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए।  पुलिस घटना के प्रयास में अनावरण हेतु प्रयासरत थी कि दिनांक 21 जनवरी 2020 को जरिए मुखबिर पुलिस टीम को सूचना मिली कि वाहन को चुराने वाला अभियुक्त इस समय शहर में धारा क्षेत्र में घूम रहा है, जिस पर नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को पकड़ा गया,  जिसके पास से चोरी का वाहन बरामद हुआ, जिसे थाना नेहरू कॉलोनी लाकर पूछताछ की गई।  पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कई अन्य वाहन को चोरी करने के संबंध में जानकारी दी एवं अपने अन्य दो साथियों के पास चोरी के वाहन होने की बात बतायी।  इस सूचना पर तुरंत पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर दो अन्य संदिग्धों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एवं कुल तीनों अभियुक्तों से चोरी के 10 वाहन बरामद हुए।अभियुक्त अनिल रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है जो शमशेरगढ़ में रहता है एवं हुंडई शोरूम में वाहनों को पिक एंड ड्रॉप चालक के रूप में काम करता है। अभियुक्त की कुछ समय पूर्व शादी हुई थी एवं घर के खर्चे बढ़ गएए इसी दौरान अभियुक्त नशे की गोलियां खाने का आदी हो गयाए जिससे पैसों की तंगी होने लगी। जल्द पैसा कमाने के चक्कर मे अभियुक्त ने दोपहिया वाहनों की चोरी करना प्रारंभ कर दिया एवं पिक एंड ड्रॉप के दौरानए जिस एरिया में उसे वाहन मिलता थाए उसी को चुरा लेता था एवं अपने अन्य दो साथियों को वाहनों को बेचता था।

पकड़े गये आरोपियों के नाम-
1. अनिल रावत पुत्र आनंद रावत निवासी आदर्श विहार मियां वालाए थाना रायपुर।

2. अनिल कुमार पुत्र जयराम निवासी रिस्पनाए वार्ड नंबर 10ए थाना डालनवालाए देहरादून।

3. सुनील कुमार पुत्र कल्लू राम निवासी मधुर विहारए अधोइवालाए थाना रायपुरए देहरादून।

बरामद वाहनों का विवरण’

1. स्कूटी एक्टिवा ना07 बीएफ 7429
2. स्कूटी एक्टिवा ना07 बीवी 3475
3. स्कूटी एक्टिवा ना07 9837
4. स्कूटी एक्टिवा ना07 ए एन 2632
5. स्कूटी एक्टिवा ना07 एएच 9894
6. स्कूटी एक्टिवा ना07 यू 5878
7. स्प्लेंडर ना07 4386
8. स्प्लेंडर प्लस
9. स्प्लेंडर प्लस
10. स्प्लेंडर प्लस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button