National

शरारती तत्वों द्वारा भूकम्प भूकम्प चिल्लाने से मची भगदड़, 100 अधिक घायल

नालंदा । बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात तकरीबन दो बजे के आसपास अचानक भूकंप की अफवाह से भगदड़ मच गई। दो हजार से अधिक परीक्षार्थी जान बचाने के लिए  इधर-उधर भागने लगे। भागने के क्रम में स्टेशन परिसर में सोए सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी मामूली रूप से चोटिल हो गए। हालांकि कुछ छात्रों को गंभीर चोट भी आई है। घटना के बाद रेल पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायल छात्रों को सदर अस्पताल भेजा। जहां उसका इलाज किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आइटीआई प्रवेश परीक्षा को लेकर कई जिलों से लगभग 2 से 3 हजार परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन पर शरण ले रहे थे। इसी बीच कुछ उपद्रवी छात्रों ने यह अफवाह फैला दी कि भूकंप आ गया। इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए एक दूसरे पर चढ़कर इधर-उधर भागने लगे। इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। बाद में रेल थानाध्यक्ष दल-बल के पहुंचे और लोगों बताया कि भूकंप की बात महज अफवाह है। तब जाकर लोग शांत हुए। गौरतलब है कि बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्पीटिशन एग्जामिनेशन बोर्ड के तहत इंडस्टीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 2018 के लिए बिहार के कोने-कोने से हजारों छात्र नालंदा जिले में परीक्षा देने आए हुए थे। फिलहाल सभी छात्रों की हालत ठीक बताई जा रही हैं। बताया जाता है कि जिस इलाके में यह भगदड़ मची, वह काफी संकीर्ण माना जाता है। इस कारण लोगों को भागने में परेशानी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button