AdministrationNews UpdateUttarakhand

शांतिकुंज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ में उत्साह के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ में उत्साह के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेया शैलदीदी एवं प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच राष्ट्रीय ध्वज का पूजन कर फहराया।
      अपने संदेश में देसंविवि की कुलसंरिक्षका शैलदीदी ने भारत की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को आगे बढ़कर ईमानदारी के साथ राष्ट्रोत्थान के कार्यों में जुटने का आवाहन किया।
      इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज सुरक्षा दल एवं देसंविवि के बच्चों ने मुख्य अतिथि को गार्ड आफ ऑनर दिया। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, कुलसचिव श्री बलदाऊ देवांगन, विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित शांतिकुंज, देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ परिवार के लोग ही उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button