शहीद लक्ष्मण राम पिचकिया के फूल हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर पूर्ण विधि विधान के साथ विसर्जित किए गए
हरिद्वार। शहीद लक्ष्मण राम पिचकिया के फूल हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर पूर्ण विधि विधान के साथ विसर्जित किए गए मक्खी चक्खन जी के प्रपौत्र सौरभ सिखौला ने कराया व पुरोहित समाज के युवाओं ने अस्थि विसर्जन से पहले श्रद्धांजलि शहीद लक्ष्मण राम को दी शहीद लक्ष्मण राम पिचकिया ३ फ़रवरी को जम्मू कश्मीर राजौरी में हुई पाकिस्तान द्वारा हुई गोली बारी में शहीद हो गए थे उनके परिवार से छोटे भाई सुनील पिचकिया बहन सुशीला चचेरे भाई श्याम लाल भांजा रविन्द्र व भतीजी पिंकी आई सौरभ सिखौला ने बताया के देश की रक्षा सेवा करते हुए एक २३ वर्षीय युवा ने अपने प्राण न्योछावर कर दिये जिसकी अप्रेल माह में विवाह तय था हमें गर्व है के हम ऐसे वार सिपाही के पुरोहित हैं हमने एक निर्णय और लिया है जब भी कभी भी कोई भी शहीद की अस्थियाँ हरिद्वार हमारे यजमान की आएँगे उसका कार्य पूरे विधि विधाने से तो कराया ही जाएगा और हम कोई दक्षिणा आदि नहीं लेंगे श्रद्धांजलि देने वालों में सचिन कौशिक, सुशील दत्त चाकलान, सौरभ सिखौला, सुनील चाकलान, अनिल कौशिक नितिन गोगी सिखौला, गौरव शर्मा आदि लोग शामिल रहे।