शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
-अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, पैतृक गांव उडियारी में हुआ अंतिम संस्कार
देहरादून। पुंछ जिले में सीजफायर का उल्लंघन कर रहे पाक सैनिकों की गोलाबारी के दौरान शहीद हुए 16वीं गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह (46) का आज शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के वीर सूपत की शान में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए।
शहीद को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे लोगों में किसी की आंखों में गम दिखा तो कहीं गुस्से से भरी ज्वाला दिखी। अंतिम संस्कार के लिए शनिवार तड़के उनके पैतृक गांव उडियारी (द्वारीखाल ब्लाक) ले जाया गया। शहीद का शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। मां और पत्नी बेसुध हो गई। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। अंतिम दर्शन के दौरान सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी और भारत माता की जय, वीर स्वतंत्र तुम अमर रहो के नारों के साथ पूरा वातावरण वीरता के सुरों से गूंजायमान हो गया। पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव उडियारी (द्वारीखाल ब्लाक) में पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम को हेलीकाप्टर से लैंसडौन लाया गया। शहीद के पार्थिव शरीर को लैंसडौन के गढ़वाल राइफल्स मुख्यालय के शहीद भवानी दत्त जोशी परेड ग्राउंड में राजकीय और सैन्य सम्मान के लाया गया, जहां मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बतौर लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद भवानी दत्त जोशी ने परेड ग्राउंड में शहीद सूबेदार के पार्थिव शरीर पर गढ़वाल राइफल्स के कमांडेंट ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने गढ़वाल राइफल्स की तरफ से पुष्पचक्र अर्पित किए। विधायक दिलीप रावत ने बताया कि शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का लैंसडौन आने का कार्यक्रम था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।