News UpdateUttarakhand

कारोबारी से लूट की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में कारोबारी से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देसी असलहे, लूटी गई रकम बरामद की गई है। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
गुरुवार को सीसीआर टावर में डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को बताया कि मुर्गा कारोबारी जुल्फिकार निवासी गांव धनपुरा पथरी से 10 जुलाई की देर रात गंगनहर पटरी पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने असलहे के दम पर पचास हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था। मुर्गा कारोबारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिले क्लू के आधार पर पुलिस टीम ने 13 जुलाई की देर रात रानीपुर झाल के समीप स्कार्पियो कार सवार रहे चार आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 44 हजार रुपये, दो देसी तमंचे बरामद हुए।
आरोपियों ने अपने नाम अमित कुमार उर्फ गोदू पुत्र ब्रिजपाल निवासी ग्राम कलसिया तहसील बेहट जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी अंबेडकर नगर रावली महदूद, अमित कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम अलीपुर बहादराबाद, रजत कर्णवाल पुत्र राकेश निवासर ग्राम कटहरा जानसठ जिला मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी रामधाम कॉलोनी रानीपुर एवं सत्यम पुत्र रमेश निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर रानीपुर बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button