बीच सड़क सेना के वाहन में अचानक लगी आग
पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ से धारचूला तेल और अन्य सामान ले जा रहे सेना के एक वाहन में टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर नैनीपातल के पास अचानक आग लग गई। चलते वाहन में आग लगते देख दोनों तरफ से गुजर रहे वाहन रुक गए और लगभग एक घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से ट्रक में रखा सामान जल गया, लेकिन तेल के ड्रम सुरक्षित रहने से बड़ा हादसा टल गया। शनिवार सुबह तेल के ड्रम और कैंटीन का सामान लेकर सेना का ट्रक जब पिथौरागढ़ से लगभग 13 किमी दूर पहुंचा तो अचानक ट्रक पर आग लग गई। आग लगते ही वाहन चालक ने वाहन सड़क किनारे खड़ा किया और सूचना स्टेशन हेडक्वार्टर को दी। प्रशासन को भी सेना के वाहन में आग लगने की सूचना दी गई। वाहन में तेल के ड्रम रखे हुए थे उनके फटने की आशंका को लेकर मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक सहम गए और दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नारायण सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम पहुंची। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि वाहन की बैटरियों में शॉट सर्किट होने से आग लगी थी। समय पर आग पर काबू पाए से एक घंटे बाद मार्ग पर यातायात संचालन सुचारू हो गया।