News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

राष्ट्रीय स्पर्शगंगा कार्यालय में मां गंगा और गणपति विषय पर गोष्ठी आयोजित

हरिद्वार। जगजीतपुर स्पर्शगंगा कार्यालय में मां गंगा और गणपति पर एक गोष्ठी की गई, जिसमे भेल सघर्ष समिति इएमबी भेल के समस्त पदाधिकारी ने भाग लिया। मुख्य अतिथि बृजेश शर्मा ने कहा कि माँ गंगा का स्वच्छ और निर्मल रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है गणपति हमारे आराध्य देव है जो केवल शंकर भगवान के पुत्र ही नही हैं अपितु यह आदि देव है क्योंकि भगवान राम और भगवान शंकर के विवाह पर भी गणपति पूजन हुआ था।  हर भारतीय  का दायित्व है कि अपने घर मे मिट्टी के गणपति बनाकर जिसकी सूंड दाहिनी दिशा में हो स्थापित करने पर मन इच्छित वर प्राप्त किया जा सकता है, हम सबको चाहिए कि हम पर्यावरण का ध्यान रखते इको फ्रेंडली गणपति बनाये।
रीता चमोली ने कहा कि गंगा के तट पर हर कंकर  शंकर है,हर कंकर में गणेश है,गणेश ऐसे देव हैं जिनकी प्रतिमूर्ति प्रकृति के सभी रंगो में दृष्टिगोचर होती है।पेड़ पौधे,पत्ती,जड़,जीवन सभी में गणेश की प्रतिमूर्ति होती है। कोई भी पूजा बिना गंगा जल और बिना गणेश वंदन अधूरी मानी जाती है। गंगा इस धरती पर शंकर की जटाओं का स्पर्श कर ही उतरती है। कार्यक्रम में रजनीश सहगल, रेणु शर्मा, बिमला ढोडियाल , अंशु मलिक,शशि शर्मा, धमेंद्र चैहान, विवेक कश्यप, मनु रावत,प्रमोद कुमार वर्मा, उपदेश चैहान, अलका शर्मा, सरिता शर्मा,निशा शर्मा ,माधव , अनूप सैनी, मोहित, शिवम, बी एल यादव, दिग्विजय सिंह, ने भी अपने विचार रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button