द्वितीय भगवान मद्महेश्वर की देव डोली देव निशानों के साथ गद्दी ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची
उखीमठ/रूद्रप्रयाग। द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर की देव डोली 20 नवंबर बुधवार को श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने के बाद विभिन्न पड़ावों से होकर आज शनिवार दोपहर बाद डेढ़ बजे पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंच गयी है। इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को भब्यरूप फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर जी की देव डोली के दर्शन किये तथा पुष्पवर्षा से स्वागत किया। श्री मद्महेश्वर यात्रा समापन अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रसन्नता जताई तथा श्री श्रद्धालुओं को मद्महेश्वर मेले की शुभकामनाएं दी है।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भगवान मद्महेश्वर जी की देव डोली के गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने तथा श्री मद्महेश्वर यात्रा समापन पर यात्रा से जुड़े सभी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कपाट बंद होने के बाद भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली तथा देव निशानों ने स्थानीय वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊं सहित बाबा मद्महेश्वर के जय उदघोष के साथ बीते 20 नवंबर को प्रथम पड़ाव गौंडार पहंुची 21 नवंबर को राजकेश्वरी मंदिर 22 नवंबर को गिरिया प्रवास के बाद आज 23 नवंबर शनिवार को श्री मद्महेश्वर जी की देव डोली गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची।
इससे पहले केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती सहित धर्माधिकारी औंकार शुक्ला,प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग, तथा पुजारीगण, वेदपाठियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मंगल चौंरी पहुंच कर भगवान मद्महेश्वर जी की डोली का स्वागत किया तथा पूजा अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर केदारनाथ रावल ने भगवान मद्महेश्वर जी की डोली पर स्वर्ण मुकुट चढाया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, डोली प्रभारी पारेश्वर त्रिवेदी, दीपक पंवार सहित हक हकूहकधारी देव डोली के साथ श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचे। स्थान-स्थान पर देव डोली का भव्य स्वागत हुआ तथा हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा मद्महेश्वर जी की देव डोली एवं देव निशानों के दर्शन किये तथा प्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल को श्रद्धालु भगवान वृद्ध मद्महेश्वर जी के भी दर्शन करेंगे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ बताया कि श्री मद्महेश्वर यात्रा 2024 के समापन के बाद आज शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान मद्महेश्वर जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी है। प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने बताया कि श्री मद्महेश्वर की डोली के पहुंचने के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को दानीदाताओं के सहयोग से 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया।घ् बताया कि इस यात्रा वर्ष 19 हजार 577 श्रद्धालुओं ने भगवान मद्महेश्वर जी के दर्शन किये। इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य/वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, सहायक अभियंता गिरीश देवली श्री केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, सेवानिवृत्त पुजारी राजशेखर लिंग,वेदपाठी यशोधर मैठाणी,स्वयंबर सेमवाल, विश्व मोहन जमलोकी, अरविंद शुक्ला,देवानंद गैरोला, विपिन तिवारी, संजय तिवारी प्रेम सिंह रावत, बीरेश्वर भट्ट, विपिन कुमार,पुष्कर रावत, विदेश शैव कुलदीप धर्म्वाण, नवीन शैव तथा भगवान मद्महेश्वर जी की डोली यात्रा में हक-हकूकधारी राजेंद्र राणा, संतोष शैव,बलबीर, अर्जुन रावत, दिनेश गोसाईं आदि ने भागीदारी की।