AdministrationNews UpdatePoliticsUttarakhand

स्वच्छता चैंपियंस को सम्मानित करने के लिए नगर निगम से महापौर सुनील उनियाल गामा ने स्वच्छता चैंपियंस कार्यक्रम का किया शुभारंभ

देहरादून। देहरादून शहर में ऐसे अनेक स्वच्छता चैंपियंस है, जो देहरादून को स्वच्छ और सूंदर शहर बनाने में अपना योगदान दे रहे है। यह कुछ ऐसे नागरिक है जो पुरे शहर के लिए एक मिसाल कायम कर रहे है, चाहे वो घर से निकले कचरे को अलग करना हो या जीविक कचरे की खाद बनाना हो. कुछ ऐसी संस्थाए भी है जो लोगों को जागरूक करने के लिए हर हफ़्ते स्वच्छता अभियान चला रहे है और अपनी समाज में लोगो को कचरे के प्रति जागरूक कर रहे है।
     इन सभी स्वच्छता चैंपियंस को सम्मानित करने के लिए नगर निगम से माननीय महापौर  सुनील उनियाल गामा जी ने आज गाँधी पार्क में स्वच्छता चैंपियंस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में माननीय महापौर ने स्वछता की चाबी का भी अनावरण किया, जिससे कुछ चुनिंदा स्वच्छता चैंपियंस को 23 जनवरी, 2023 को सम्मानित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में इंद्रा कॉलोनी से श्री एस.एस.रसाइली, सिद्धार्थ  पैराडाइस से श्रीमति सुमति विरमानी और ऍम बी होम्स से  श्रीमति तनुश्री मिश्रा ने लोगों के साथ अपनी स्वच्छता की कहानी भी साझा की।
     मेयर  सुनील उनियाल गामा जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की …स्वच्छता चैंपियन की खोज या कहे देहरादून शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा- भरा बनाने मे जो भी लोग , अपार्टमेंट , होटल ,रेस्टुरेंट ,स्कूल ,कॉलेज ,ऑफिस आदि लगे हुए है उनको सम्मान देने की कार्य योजना का उदगम आज यहां  होने जा रहा है।  नगर निगम द्वारा देहरादून शहर के कचरा प्रबंधन हेतु अनेको कार्य किये जा रहे है परन्तु उन  सभी चैम्पियंस के अतुल्य योगदान के बिना स्वच्छ दून सुन्दर दून का सपना साकार नहीं हो सकता। और इसी क्रम मे आज यहाँ इसकी शुरुआत की जा रही है।  देहरादून मे ऐसे कई नागरिक है जो अपने स्तर से ही कचरे का प्रबंधन कर रहे है , गीले कचरे से खाद बना रहे है , अपने अपार्टमेंट , मोहल्ले ,गली के लोगो को जागरूक कर रहे है, स्वच्छता रैली से सबको प्रेरित कर रहे है और स्वच्छता की अलख जगा रहे है. कई ऐसे रेस्टुरेंट, होटल है जो  प्लास्टिक मुक्त हो गए है और प्लास्टिक से हट उसके दूसरे विकल्प  के साथ अब अपने व्यवसाय को जीरो वेस्ट व्यवसाय बना चुके है. कई ऐसे स्कूल है जहा मिड डे मील उपरांत बचे गीले कचरे से खाद बन रही है और वही खाद अब स्कूल के ही प्रांगड़ मे लगी बागवानी के काम आ रही है. आज इस स्वच्छता चैंपियन कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी योद्धाओं की खोज शुरू होगी और 23 जनवरी को उनको नगर निगम द्वारा  सम्मानित किया जायेगा। देहरादून शहर हम सब का है और इसको स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना भी हम सभी की जिम्मेदारी है।  मेरी आप सभी से अपील है की आप अपने वार्ड मे ऐसे उन सभी योद्धाओं की जानकारी जुटाए और नगर निगम को उनका नाम भेजे, निगम द्वारा  एक कमेटी के माध्यम से  प्रदान की गयी जानकारी की जांच कर उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मान दिया जाएगा। उन् सभी को इस के साथ जोड़ कर उनको सम्मानित करने मे  हमारी मदद करे। नगर आयुक्त द्वारा कहां की सिटी का प्रत्येक नागरिक को हमने स्वच्छता चैंपियन बनाना है. और नगर को स्वच्छता की अग्रिम श्रेणियों में शुमार किया जाना है
     इस कार्यक्रम में माननीय नगर आयुक्त, मनुज गोयल, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, स्मार्ट सिटी, से , ऍम0 डी0 डी0 ए 0, शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , HUDCO के महाप्रबंधक  भार्गव, तथा कई विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button